जोड़ापोखर. राजस्थान हाइकोर्ट के न्यायाधीश अजय रस्तोगी अपनी पत्नी मधुलिका रस्तोगी व अन्य के साथ सोमवार को टाटा डिगवाडीह कोलियरी पहुंचे. उन्होंने नौ नंबर खदान की 11 नंबर सीम घूम कर कोयला उत्पादन व सुरक्षा आदि की जानकारी प्राप्त की. टाटा जामाडोबा के चीफ सुब्रतो दास, माइनिंग मैनेजर चेतन भारती ने श्री रस्तोगी को कोलियरी की खूबियों को गिनाया.
प्रशासनिक हेड डॉ वाल्मीकि कुमार ने बताया कि मजदूर देश को 25 प्रतिशत ही कोयला उपलब्ध करा पाते हैं, जबकि 75 प्रतिशत कोयला ऑस्ट्रेलिया से मंगाया जाता है.
कोलियरी प्रबंधक विशाल कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से खदानों की सुरक्षा, उत्पादन व श्रमिकों की कार्यशैली को प्रदर्शित किया. न्यायाधीश श्री रस्तोगी के साथ धनबाद के रजिस्ट्रार बीके लाल, श्रम विभाग के पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, डीजीएमएस के उप निदेशक (सुरक्षा) राकेश मिश्र, बी कलौडिया आदि थे.