धनबाद: रक्षा बंधन पर्व को लेकर मंगलवार को असमंजस की स्थिति बनी रही. कुछ स्कूलों व संस्थानों में आज रक्षा बंधन पर्व की धूम रही. ज्यादातर लोग रक्षा बंधन पर्व बुधवार को मनायेंगे. मंगलवार की शाम बाजार में भारी भीड़ थी. राखी व मिठाई के दुकानों में खचाखच भीड़ देखी गयी. काजू बरफी व घी लड्ड ऑन डिमांड था. दिलखुसार, खीर कदम, रसगुल्ला, चंद्रकला की मिठाई भी खूब बिकी. कारोबारियों की मानें तो राखी में तीन करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. इधर राखी का बाजार भी गरम रहा. हालांकि देर शाम के बाद राखी की कीमत में भारी गिरावट रही.
इधर राज्य सरकार ने राखी की छुट्टी मंगलवार को दी थी. बुधवार को सारे सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे. कई शिक्षण संस्थानों ने राखी की छुट्टी मंगलवार के बजाय बुधवार को दी है.
सूर्यास्त तक बांध सकेंगी बहनें राखी : पं.श्याम सुंदर पांडेय
बुधवार को सूर्यास्त तक बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं. पंडित श्याम सुंदर पांडेय के अनुसार बुधवार को सुबह 7 बज कर 26 मिनट तक पूर्णिमा है. शास्त्र के अनुसार सूर्योदय के बाद तक पूर्णिमा रहता है तो सूर्यास्त तक पर्व मनाया जा सकता है.