धनबाद: भाजपा महिला मोरचा की ओर से सोमवार को महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व महिला मोरचा की निवर्तमान जिलाध्यक्ष रीता प्रसाद कर रही थी. वक्ताओं ने कहा कि यूपीए के नेता कहते हैं कि पांच रुपये में भरपेट भोजन मिल रहा है.
जबकि वास्तविकता यह है कि पांच रुपये में आधी रोटी, दो पीस आलू, दो चम्मच दाल ही मिल सकती है.
कहा कि यूपीए सरकार के खिलाफ रसोई से संसद तक आंदोलन होगा. सभा को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अल्पना मुखर्जी, शकीला खातून, अनमोला भारती, आशा पांडेय, डा. उषा शर्मा, बबीता सिंह, ज्योति सिन्हा, गीता देवी, वंदना झा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. कुछ दिन पहले ही महंगी प्याज के सवाल पर जिला भाजपा सड़क पर प्रदर्शन किया था.