धनबादः अलग-अलग कारणों से रविवार को उपभोक्ताओं को पांच घंटे बिजली नहीं मिली. पुटकी सब स्टेशन में पांच एवीए ट्रांसफॉर्मर बैठाने के दौरान मनईटांड़ व भूली सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को चार घंटे बिजली नहीं मिली.
दिन के दो बजे के बाद बिजली सामान्य हुई. शाम में डीवीसी के ब्रेकर में तकनीकी खराबी से धैया व हीरापुर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को तीन घंटे बिजली नहीं मिली. रात साढ़े आठ बजे के बाद बिजली की स्थिति सामान्य हुई. बैंक मोड़ क्षेत्र में भी आज तीन घंटे बिजली नहीं मिली. सहायक अभियंता रामबाबू सिंह ने बताया कि डीवीसी के पुटकी सब स्टेशन में ब्रेकर फंस गया था. इसके कारण बिजली प्रभावित रही.