धनबाद: इधर बिजली कड़की, उधर शहर की बत्ती गुल हो गयी. शनिवार को दोपहर एक बजे शुरू हुई मुसलधार बारिश के साथ शहर की बिजली गुल हो गयी. डीवीसी का पाथरडीह फीडर ब्रेक डाउन हो गया. इसी का नतीजा था कि प्रभवित क्षेत्रों को रोटेशन की बिजली पर निर्भर रहना पड़ा.
फीडर ब्रेक डाउन के कारण पीएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े मुरली नगर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, सरायढेला आदि क्षेत्रों को देर शाम तक बिजली नहीं मिली. शाम सात बजे के बाद जेएसइबी ने हीरापुर सब स्टेशन से रोटेशन सिस्टम से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करायी. सहायक अभियंता रामबाबू सिंह ने बताया कि थंडरिंग के कारण डीवीसी का पाथरडीह फीडर ब्रेक डाउन हो गया. पीएमसीएच सब स्टेशन के पास तकनीकी खराबी आयी.
देर शाम तक डीवीसी की ओर से मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ. उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए हीरापुर सब स्टेशन से रोटेशन सिस्टम के तहत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करायी जा रही है. दोपहर एक बजे थंडरिंग शुरू हुई. थंडरिंग के साथ सभी सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. 45 मिनट के बाद धीरे-धीरे सभी फीडर में बिजली आपूर्ति करायी गयी. बीच-बीच में मेंटेनेंस के कारण भी कुछ देर तक बिजली काटी गयी.