धनबाद. धनबाद नगर निगम क्षेत्र से 27 गांवों के हटने की संभावना प्रबल हो गयी है. झरिया के विधायक संजीव सिंह ने मंगलवार को राज्य के नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह से मिल कर इस मुद्दे को उठाया. साथ ही एक मांग पत्र भी सौंपा. विधायक ने कहा कि इन गांवों को नगर निगम में शामिल किये जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा. यहां के ग्रामीण लगातार इसके खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं.
नगर विकास सचिव ने कहा कि इन गांवों को हटाने का प्रस्ताव धनबाद नगर निगम बोर्ड के पास भेजा जायेगा. धनबाद नगर निगम पहले इस प्रस्ताव को खारिज कर चुका है. नगर विकास विभाग पुन: एक बार प्रस्ताव धनबाद नगर निगम को भेजेगा.
फिलहाल धनबाद के उपायुक्त से भी इन 27 गांवों के हटने के बाद धनबाद नगर निगम की क्या आबादी रह जायेगी के बारे में रिपोर्ट तलब की गयी है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर विकास विभाग इन गांवों को नगर निगम से हटाने पर विचार करेगा. सनद हो कि पिछले दिनों इन 27 गांवों के लोगों ने जिला मुख्यालय का घंटों घेराव किया था.