धनबाद: धनबाद और चास शहर को रोशन करने वाले क मांडिग एरिया बिजली विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय में आये दिन अंधेरा फैला रहता है. विभाग के कार्यालयों में कभी शॉर्ट सर्किट होने से बिजली जाती है तो कभी बल्ब फ्यूज हो जाता है. कार्यालय मिश्रित भवन के प्रथम तल पर है.
बिजली बोर्ड स्थापना के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि पिछले एक साल में दस बार से अधिक शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो चुकी है. मेन स्वीच और मीटर जल चुके हैं. कोई भी बल्ब लगाया जाता है तो अगले ही दिन वह फ्यूज हो जाता है. बल्ब बदलते – बदलते हमलोग परेशान हैं. चूंकि पूरी बिल्डिंग भवन निर्माण विभाग का है. इसलिए रखरखाव उसी की जिम्मेवारी है. उससे बगैर एनओसी के कोई काम हमलोग अपनी ओर से नहीं कर सकते. नियम भी यही कहता है. अब हालात यह है कि रूम में तो खिड़की होने के कारण वहां रोशनी होती है लेकिन बरामदे में हमेशा अंधेरा रहता है.
उन्होंने बताया कि इस तल्ला में बिजली विभाग के अलावा अन्य कई कार्यालय हैं,सभी जगहों की हालत एक जैसी है. इससे पहले भी एक बार पत्र लिखा गया था लेकिन उनलोगों ने कोई कदम नहीं उठाया. अबकी त्रहिमाम् पत्र भेजा गया है जिसकी प्रतिलिपि डीसी और अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भेजी जा रही है.