धनबाद: देश की कोयला राजधानी धनबाद के लोगों ने वित्तीय वर्ष 2012-2013 में 419 करोड़ 20 लाख के वाहन खरीदे.
12 महीने के दौरान विभिन्न प्रकार के 42100 वाहनों का निबंधन धनबाद डीटीओ के यहां हुआ. यह रिकार्ड है. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2011-2012 में 40,085 वाहनों का निबंधन कराया गया था.
तीन-चार साल पहले एक सीरीज के नंबर (10 हजार नंबर) खत्म होने में आठ से 10 माह तक का समय लग जाता था. पर आज ढाई से तीन माह में एक सीरीज समाप्त हो जा रहा है. जाहिर है कि वाहन खरीदारों की संख्या बढ़ी है.