धनबाद: हीरापुर अग्रसेन भवन से सटे आदर्श नगर के वाणी अपार्टमेंट में फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं होने के मामले की जांच का निर्देश माडा एमडी कृष्ण किशोर ने दिया है. एमडी ने एक सप्ताह में कनीय अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. एमडी ने बताया कि अभी स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
इसके बाद उस अपार्टमेंट के बिल्डर का नोटिस दिया जायेगा. उसके बाद भी उसने कार्रवाई नहीं की तो जान-माल का खतरा देखते हुए एसडीओ के यहां एफआइआर करने के लिए लिखा जायेगा. इस बीच विधायक मन्नान मल्लिक ने भी वहां रह रहे लोगों के आवेदन के आलोक में माडा के प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर अविलंब जांच कराने को कहा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वहां एक बार आग लग जाने से अपार्टमेंट में रह रहे लोग दहशत में हैं.
मालूम हो कि 9 मार्च, 2013 के अंक में प्रभात खबर में वहां रह रहे लोगों के बारे में विस्तृत खबर छापी थी. फ्लैट में रह रहे लोगों के अनुसार फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण एक फ्लैट में आग लग गयी और जिसके कारण उस फ्लैट के मालिक उदय भानु भट्टाचार्य ने दहशत के कारण वहां रहना ही छोड़ दिया.
इसी तरह बैद्यनाथ सिंह लिफ्ट में चढ़े ही थे कि लिफ्ट टूट गया और वे बाल – बाल बच गये. वहां रहने वाले सभी लोगों का कहना है कि एग्रीमेंट के अनुसार उन्हें व्यवस्था नहीं दी गयी. यह माडा के नियमों का उल्लंघन है. नियम के अनुसार दो तल्ला के बाद फायर फाइटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यहां पार्किग की भी व्यवस्था नहीं है. इसी शिकायत के आलोक में माडा एमडी ने जांच का निर्देश दिया है.