35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा नियंत्रक माफी मांगें : जावेद

धनबाद: पीके राय कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को स्नातक पार्ट टू की मनोविज्ञान सब्सी तथा जेनरल की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी. ईद की छुट्टी के दिन भी परीक्षा तिथि रखे जाने पर विभावि के अधिकारी भी आश्चर्यचकित हैं. कहां से हुई चूक : यह गलती विभावि के परीक्षा विभाग से ही हुई है. यदि […]

धनबाद: पीके राय कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को स्नातक पार्ट टू की मनोविज्ञान सब्सी तथा जेनरल की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी. ईद की छुट्टी के दिन भी परीक्षा तिथि रखे जाने पर विभावि के अधिकारी भी आश्चर्यचकित हैं.

कहां से हुई चूक : यह गलती विभावि के परीक्षा विभाग से ही हुई है. यदि पीके राय कॉलेज परीक्षा केंद्र संवेदनशील होता तो तिथि परिवर्तित करायी जा सकती थी. एक्सटर्नल का प्रोग्राम फिक्स हो चुका था, ऐसे में तिथि में परिवर्तन करने की स्थिति नहीं थी. जबकि विभावि के परीक्षा नियंत्रक एमएम सिद्दीकी का कहना है कि परीक्षा के लिए दो-तीन दिनों का समय दिया गया था, छुट्टी देखते हुए पहले की परीक्षा आयोजित कर लेनी चाहिए थी. यह गलती परीक्षा केंद्र की है.

कहां-कहां का केंद्र : पीके राय कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कतरास कॉलेज, बाघमारा कॉलेज तथा राजगंज कॉलेज का केंद्र था. भुरकुंडा कॉलेज से एक्सटर्नल आइबी चतुर्वेदी आये थे.

कितने परीक्षार्थी : सब्सी में चार व जेनरल में तीन यानी कुल सात परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. समय पर साढ़े दस बजे शुरू हुई और समय से खत्म हो गयी.

परीक्षा का विरोध : गजटेड होली डे में परीक्षा लेने का भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा ने कड़ा विरोध किया है. मोरचा के पूर्व जिलाध्यक्ष जावेद खान ने कहा है कि यह गलती बेहद निंदनीय है, खासकर तब जब परीक्षा नियंत्रक एएम सिद्दीकी खुद मुसलिम हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए परीक्षा नियंत्रक को माफी मांगनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें