धनबाद: धनबाद-एक में स्थित प्राथमिक विद्यालय गोनुडीह बस्ती के सामंजन का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है. मामले में उन्होंने उपायुक्त प्रशांत कुमार को आवेदन देते हुए सामंजन रद्द करने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि डीएसइ को भी दी है. विरोध करने वालों में अरुण सिंह, पंकज कुमार, नाथो यादव, गोपाल यादव, सूरज कुमार, राजू रजवार व मो निजाम आदि शामिल हैं.
इनका कहना है कि सामंजन धनबाद दो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसेरिया में किया गया है, जो इस स्कूल से करीब दो किलोमीटर दूर है. स्कूल में पहली-पांचवीं कक्षा के छोटे-छोटे बच्चे पढ़ रहे थे, जिन्हें अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगिA प्रभावित क्षेत्र बता कर जिस स्कूल में सामंजन हुआ वह पहले सेअग्निप्रभावित क्षेत्र में अवस्थित है.
इस तरह स्कूल की समस्या भी जस की तस है. ग्रामीणों के मुताबिक अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद जब तक ग्रामीण यहां के वासी हैं, तब तक स्कूल को नहीं हटाया जाये. ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाया कि एक किलोमीटर पर कोई अन्य स्कूल नहीं है, जो आरटीइ का भी उल्लंघन है.