धनबाद: सिंह मैंशन में शशि सिंह की संपत्ति कुर्क करने आये पुलिस अधिकारियों का समान विधायक कुंती देवी व संजीव सिंह से हुआ. दोनों ने कहा कि घर में बंटवारा हो चुका है. शशि की कोई संपत्ति नहीं है. जो संपत्ति थी पुलिस सुरेश सिंह हत्याकांड में कुर्क कर चुकी है. शशि यहां नहीं रहता है. एक ही आदमी की कई बार कुर्की कीजियेगा. पुलिस वालों ने कहा कि रामधीर सिंह व मेयर यहां रहते हैं या नहीं! उनका कमरा कौन है? विधायक ने कहा कि उन दोनों की कोई संपत्ति नहीं है. बलिया में हिस्सा मिला है. पुलिस वालों ने सवाल दागा रामधीर व मेयर तो यहां रहते हैं. जवाब मिला-आपके घर में कोई भाई-बहन आयेगा तो ठहरायेंगे कि नहीं, खाना नहीं खिलायेंगे क्या? पुलिस अधिकारी आग्रह करते रहे कुर्की करने आये है. कोर्ट का आदेश है. कुछ सामान दे दीजिए.
विधायक ने कहा कि आप लोगों को जो ले जाना है ले जाइए. सभी सामान ले जाइए. कोर्ट व विधानसभा में मामला रखेंगे. संजीव ने पुलिस वालों से कहा कि कुरसी टेबल समेत अन्य सामान उन्होंने खरीदी है.
शशि की कोई संपत्ति नहीं है. मेरा सामान ले जाना है तो ले जाइए. लिख कर दीजिए. पहले कहे रहते तो सामान टाटा 407 में लाद कर थाना भिजवा देते. इसी बीच रामधीर सिंह वहां आ गये. रामधीर बोले की शशि की संपत्ति पहले ही कुर्क हो चुकी है. एक ही आदमी का कुर्की कई बार कीजियेगा. मेरी स्कॉर्पियो है ले जाइए. इसी बीच एक पुलिस अधिकारी को फोन आया. पुलिस वालों ने रामधीर से कहा कि आपको डीएसपी साहब बुला रहे हैं. पुलिस के साथ रामधीर अपनी गाड़ी में ही बैठ कर मैंशन से निकले. धनबाद थाना ले जाकर रामधीर को रोक लिया गया. बताया गया कि एसपी व डीएसपी पूछताछ करेंगे.