21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का ज्ञान अनमोल है : देवानंद राम

16 बोक 41 – प्रतिनिधि, बोकारोसांईं स्वच्छता व शिक्षण संस्थान के सौजन्य से आजाद नगर के रांची मुहल्ला में सोमवार को गरीब व असहायों के लिए नि:शुल्क संस्थान खुला. उद्घाटन मुख्य अतिथि बसपा नेता देवानंद राम व चास नगर पालिका के उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान ने संयुक्त रुप से किया. इस मौके पर देवानंद नंद […]

16 बोक 41 – प्रतिनिधि, बोकारोसांईं स्वच्छता व शिक्षण संस्थान के सौजन्य से आजाद नगर के रांची मुहल्ला में सोमवार को गरीब व असहायों के लिए नि:शुल्क संस्थान खुला. उद्घाटन मुख्य अतिथि बसपा नेता देवानंद राम व चास नगर पालिका के उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान ने संयुक्त रुप से किया. इस मौके पर देवानंद नंद राम ने शिक्षा का ज्ञान अनमोल ज्ञान है. जिसकी कीमत कोई नहीं लगा सकता है. अब्दुल वाहिद खान ने कहा : आधा पेट खाइये लेकिन, बच्चों को स्कूल जरूर भेजिये. कहा : शिक्षा का ज्ञान पीढि़यों की तकदीर को बदल देता है. मौके पर संस्था के अफरोज राणा, मो तनबीर, नजीर अहमद, सुजीत सिंह, मंजू देवी, चंद्रमणी राम, तौसिफ राजा, राशिद, शारदा सिंह, सरिता मुर्मु, हसिर अंसारी, बबलु, इस्माइल अंसारी, मणि प्रधान, मो शफिक, आंनद, शकिल खातुन, मुनी देवी, रजिया बानो, सोनी देवी, चांदनी प्रवीण, तोसिफ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें