Advertisement
स्टेशन में लगेगा ऑर्गेनिक वेस्ट कंवर्टर
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन जैविक कचरा प्रबंधन के माध्यम से कचरा का निष्पादन करने वाला पहला जिला होगा. मार्च तक रेलवे स्टेशन में ऑगेर्निक वेस्ट कंवर्टर मशीन स्थापित हो जायेगी. मंडल रेल अस्पताल के सीएमएस डॉ बीके सिंह ने बताया कि अपने आप में यह प्रबंधन अनूठा होगा. रेलपटरियों व प्लेटफॉर्म पर आस-पास फैले कचरा […]
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन जैविक कचरा प्रबंधन के माध्यम से कचरा का निष्पादन करने वाला पहला जिला होगा. मार्च तक रेलवे स्टेशन में ऑगेर्निक वेस्ट कंवर्टर मशीन स्थापित हो जायेगी. मंडल रेल अस्पताल के सीएमएस डॉ बीके सिंह ने बताया कि अपने आप में यह प्रबंधन अनूठा होगा. रेलपटरियों व प्लेटफॉर्म पर आस-पास फैले कचरा को इस बॉक्स में डाल दिया जायेगा. इसके बाद मशीन अंदर ही कचरे का निष्पादन कर देगी. इसमें किसी तरह का धुआं या प्रदूषण नहीं होगा. मुंबई की कंपनी को ठेका मिला है.
रेल अस्पताल को अवार्ड : डॉ सिंह ने बताया कि धनबाद स्टेशन के संतोषप्रद साफ-सफाई के लिए मुख्य चिकित्सा निदेशक ने छह हजार रुपये का अवार्ड दिया है. इस अस्पताल के लिए गर्व की बात है. बताया कि पतरातू, तोरी, पाथरडीह, भूली समेत सभी जगहों पर अनुबंध के आधार पर चिकित्सकों की बहाली कर दी गयी है. इस तरह से 31 चिकित्सक व एक सीएमएस के साथ 32 चिकित्सक हो गये हैं.
असर्फी से हुआ टाइअप : बताया कि दुर्गापुर व पाटलिपुत्र नर्सिग होम के अनुबंध को एक साल और बढ़ा दिया गया है. गंभीर मरीजों को देखते हुए असर्फी अस्पताल से टाइअप किया गया है. इसकी अनुमति नौ फरवरी को बोर्ड ने दे दी है. ट्रॉमा या वेंटिलेटर की जरूरत पड़ने पर मरीज को यहां भेजा जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement