21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

कथारा वाशरी में रिजेक्ट कोल उठाव की मांग प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र, 16 से चक्का जाम करने की चेतावनी बेरमो फोटो जेपीजी 12- 14 मांग पत्र सौंपते लोग. प्रतिनिधि, कथारा सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना में रिजेक्ट कोल उठाव की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीण विकास समिति, विस्थापित महिला मोरचा व श्रीशक्ति युवा संघर्ष […]

कथारा वाशरी में रिजेक्ट कोल उठाव की मांग प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र, 16 से चक्का जाम करने की चेतावनी बेरमो फोटो जेपीजी 12- 14 मांग पत्र सौंपते लोग. प्रतिनिधि, कथारा सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना में रिजेक्ट कोल उठाव की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीण विकास समिति, विस्थापित महिला मोरचा व श्रीशक्ति युवा संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन व धरना के बाद प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. इससे पूर्व कथारा चार नंबर से जीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला गया. वक्ताओं ने कहा कि जल्द रिजेक्ट कोल का उठाव चालू नहीं किया गया तो 16 फरवरी से कांटा घर व मुख्य द्वार का चक्का जाम किया जायेगा. एक फरवरी से सीपीपी के निकट रिजेक्ट स्टॉक संख्या 19/डी से कोयला उठाव का ऑफर आया है. लेकिन कुछ लोग कोयला उठाव रोक रहे हैं. कोयले के उठाव को लेकर समिति संघर्षरत रही है ताकि बेरोजगारों को रोजगार अवसर हो. मौके पर नागेश्वर करमाली, दिलीप कुमार मुर्मू, श्रीराम हेंब्रम, कांति सिंह, श्रीमती देवी, अरुण सिंह, लाल यादव, आशा देवी, रोजी लुइस, भुनेश्वर रजवार, विनोद रवानी, मो कुदीश, धनेश्वर मुर्मू, शमशेर आलम, सुरेश गिरि, बबलू यादव, नंदी यादव, मो जहांगीर, तारा देवी, लखी देवी, बिंदली देवी, खिरिया देवी, फुलिया देवी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें