27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र में मॉडल कायम करें कार्यकर्ता : राजकुमार

भाकपा माले प्रखंड कार्यसमिति की बैठक चित्र परिचय : 21 – कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक राजकुमार यादव गावां. भाकपा माले की प्रखंड कार्यसमिति की बैठक सोमवार को पार्टी के प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. गावां स्थित पंचायत सचिवालय में संपन्न इस बैठक में मुख्य रूप से धनवार विधायक राजकुमार यादव […]

भाकपा माले प्रखंड कार्यसमिति की बैठक चित्र परिचय : 21 – कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक राजकुमार यादव गावां. भाकपा माले की प्रखंड कार्यसमिति की बैठक सोमवार को पार्टी के प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. गावां स्थित पंचायत सचिवालय में संपन्न इस बैठक में मुख्य रूप से धनवार विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. इस दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं से अपनी कार्यशैली से क्षेत्र में एक मॉडल कायम करने की अपील की. साथ ही उन्होंने पार्टी समर्थकों व कार्यकर्ताओं से व्यवस्था परिवर्तन में सहयोग की भी अपील की. कहा : पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक यदि पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी आदि जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों में हैं तो अपनी कार्यशैली में पारदर्शिता लायें. बैठक में प्रमुख ललिता देवी, उपप्रमुख केदार यादव, मुखिया दिनेश पांडेय, अभिमन्यु रजवार, आरती देवी, कन्हाय राम, बीरू चौधरी, रंजीत राम, मेहताब आलम, अशोक मिस्त्री, उमेश चौधरी, प्यारा सिंह, सकलदेव प्रसाद यादव, अमरदीप निराला, बीरू चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें