धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सभी योजनाओं को आधार (यूआइडी) नंबर से लिंक करने को कहा है. शुक्रवार को समाहरणालय में इ-टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने सभी बीडीओ को कहा कि मनरेगा एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों के बैंक खाता को आधार से लिंक करने में देर नहीं करे.
धनबाद शहरी क्षेत्र में आधार के स्थायी केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी आदेश दिया. जिले के गोविंदपुर प्रखंड जहां पीडीएस को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 15 अगस्त को ऑनलाइन किया जा रहा है में कुल 2,45,233 लोगों में से 1,95,648 नागरिकों का आधार के लिए पंजीकरण हो चुका है. निरसा प्रखंड में भी आधार के लिए पंजीकरण कार्य लगभग पूर्ण होने को है.
आपूर्ति विभाग देगा सिम कार्ड
डीसी ने कहा कि इ-राशन योजना शुरू करने के लिए सभी पीडीएस डीलरों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इस पद्धति से अनाज वितरण के लिए सभी पीडीएस डीलरों को आपूर्ति विभाग द्वारा सिम कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में एडीएम (आपूर्ति) अशोक कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी महेंद्र नारायण सिंह, एलडीएम सुबोध कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.