त्र रक्तिमा मुखर्जी का गायन व ओसियन बैंड का म्यूजिक मुख्य आकर्षणधनबाद. भारतीय खनि विद्यापीठ (आइएसएम) में रविवार को वसंत उत्सव 2015 आयोजित किया जायेगा. उत्सव की तैयारी हो चुकी है. इस सालाना उत्सव को लेकर संस्थान को भव्य ढंग से सजाया गया है. इस बार का आकर्षण देश के कई नामी गिरामी कलाकार होंगे. वसंत आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक पसारी के अनुसार आठ फरवरी को गायक रक्तिमा मुखर्जी का गायन व इंडिया ओसियन बैंड के कलाकारों के म्यूजिक जादू का आनंद उठाया जा सकेगा. इसी बैंड ने ब्लैक फ्राइडे सहित कई फिल्मों में म्यूजिक दिया है. इस दौरान काइट फेस्टिवल, फेट व अन्य कार्यक्रम भी होंगे. कार्यक्रम में 1965 के पूर्ववर्ती छात्रों का जुटान होगा. वह पचास वर्ष पुरानी अपनी यादों को संस्थान के गोल्डेन जुबली हॉल में ताजा करेंगे.इंडियन मिनरल कांग्रेस आज संस्थान में हर वर्ष की तरह इंडियन मिनरल कांग्रेस व प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को होगा. विषय है टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन मैनेजमेंट इन इंडियन मिनरल इंडस्ट्री. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध नृत्यांगना नंदिनी घोषाल नृत्य प्रस्तुत करेंगी. कार्यक्रम संस्थान के इडीसी हॉल में अपराह्न 1.00 बजे से शुरू होगा.
BREAKING NEWS
आइएसएम में कल वसंत उत्सव
त्र रक्तिमा मुखर्जी का गायन व ओसियन बैंड का म्यूजिक मुख्य आकर्षणधनबाद. भारतीय खनि विद्यापीठ (आइएसएम) में रविवार को वसंत उत्सव 2015 आयोजित किया जायेगा. उत्सव की तैयारी हो चुकी है. इस सालाना उत्सव को लेकर संस्थान को भव्य ढंग से सजाया गया है. इस बार का आकर्षण देश के कई नामी गिरामी कलाकार होंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement