30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड में ऑटो चालकों का हंगामा

धनबाद: पुलिस सख्ती के खिलाफ ऑटो चालकों ने स्टेशन रोड में खूब हंगामा किया. सड़क पर ऑटो खड़ा कर जाम लगा दिया और धरना पर बैठ गये. वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. एक घंटे तक स्टेशन रोड में जाम लगा रहा. ट्रैफिक प्रभारी एसआइ मनोज गुप्ता ने समझा-बुझाकर जाम हटाया. साढ़े 12 […]

धनबाद: पुलिस सख्ती के खिलाफ ऑटो चालकों ने स्टेशन रोड में खूब हंगामा किया. सड़क पर ऑटो खड़ा कर जाम लगा दिया और धरना पर बैठ गये. वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. एक घंटे तक स्टेशन रोड में जाम लगा रहा. ट्रैफिक प्रभारी एसआइ मनोज गुप्ता ने समझा-बुझाकर जाम हटाया. साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे दिन तक ऑटोवालों का जाम लगा रहा.

क्यों हुआ हंगामा : ट्रैफिक पुलिसकर्मी दोपहर को स्टेशन रोड में चेकिंग अभियान चला रहे थे. बगैर वर्दी वाले चालकों का ऑटो जब्त किया जा रहा था. गाड़ियों को लाइन में खड़ा करने को कहा जा रहा था. इस दौरान कई ऑटो चालक पुलिसकर्मी से भिड़ गये. उनका कहना था कि पार्किग से गाड़ी क्यों पकड़ी जा रही है. वे हंगामा करने लगे. पुलिस वाले भी अड़ गये. ऑटो चालकों ने जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे. आरोप था कि पुलिस वाले बेवजह परेशान करते हैं, पैसे मांगते हैं. चेकिंग के दौरान यूनियन के नेता सोनी के साथ मारपीट की गयी. वे स्टॉपेज की मांग कर रहे थे. ट्रैफिक प्रभारी मनोज गुप्ता ने कहा कि ऑटो की चेकिंग चल रही है. कहीं कोई ज्यादती व गड़बड़ी नहीं है. कुछ देर के लिए ऑटो चालकों ने जाम किया था.

कड़ाई का असर : डीसी-एसपी के निर्देश पर अभी स्टेशन रोड समेत अन्य जगहों पर सड़क जाम से निबटने के लिए कई उपाय किये गये हैं. ऑटो के लिए श्रमिक चौक पर लाइनिंग बनायी गयी है. ऑटो को लाइन के अंदर ही खड़ा करना है. ऑटो चालकों को वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. जहां-तहां ऑटो खड़ा करने पर रोक है. इससे ऑटो चालक तो परेशान हैं, लेकिन लोगों को जाम से राहत मिल रही है.

भूली मोड़ व आरा मोड़ में भी जाम लगाया : भूली मोड़ में एजेंटी को लेकर विवाद में ऑटो चालक की पिटाई कर दी गयी. पिटाई के विरोध में ऑटो चालकों ने भूली मोड़ व आरा मोड़ में जाम लगाया और एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें