धनबाद: पीके राय कॉलेज पीजी केंद्र में नये सत्र 2013 से बंगला की पढ़ाई होगी. इसमें 64 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. विभावि ने पीके राय कॉलेज को शिक्षक भी मुहैया करा दिया है.
पीजी बंगला की पढ़ाई के लिए कॉलेज को दो शिक्षक दिये गये हैं. नये सत्र में इसके लिए नामांकन भी लेने का आदेश हो चुका है. पीके राय कॉलेज पीजी केंद्र में बांग्ला की पढ़ाई से संबंधित खबर प्रभात खबर ने छापी थी. जिले के बांग्ला भाषी छात्र-छात्राएं लंबे समय से यह मांग कर रहे थे.