Advertisement
चाकू के बल पर युवती के अपहरण का प्रयास
धनबाद. सरायढेला थानांतर्गत एसबीआइ कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय स्वाति साहा का तीन युवकों ने चाकू के बल पर अपहरण का प्रयास किया. कॉलोनी के लोगों को आते देख बदमाश फरार हो गये. घटना शनिवार शाम की है. स्वाति यहां एक निजी कंपनी में काम करती है. वह मूल रूप से गिरिडीह जिले के पचंबा की […]
धनबाद. सरायढेला थानांतर्गत एसबीआइ कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय स्वाति साहा का तीन युवकों ने चाकू के बल पर अपहरण का प्रयास किया. कॉलोनी के लोगों को आते देख बदमाश फरार हो गये. घटना शनिवार शाम की है. स्वाति यहां एक निजी कंपनी में काम करती है.
वह मूल रूप से गिरिडीह जिले के पचंबा की रहने वाली है. उसने एक लड़के की पहचान करते हुए कहा कि वह गिरिडीह आइसीआर राजेंद्र नगर निवासी रामधनी यादव का पुत्र दीपक यादव था. सरायढेला थाना प्रभारी रेणु गुप्ता गिरिडीह से तहकीकात कर लौट आयी हैं.
क्या है मामला : गिरिडीह पचंबा एसबीआइ रोड मारवाड़ी मुहल्ला निवासी गोपाल प्रसाद साहा की पुत्री स्वाति साहा ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ माह से सरायढेला थाना क्षेत्र में रह रही है. धनबाद की एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करती थी, लेकिन दीपक के डर से नौकरी छोड़ घर में बैठी हुई है. शनिवार की शाम वह ब्रेड खरीदने के लिए अपने घर से निकली, वापस आने के क्रम में देखा कि एक ओमनी कार उसके घर के पहले खड़ी है. जैसे ही कार के पास पहुंची तीन युवक कार से बाहर निकले. वे हाथ में चाकू लिये हुए थे. दीपक ने उसके गले में चाकू लगा दिया और गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगा. उसके चेहरे पर नशीला पाउडर डाल दिया. वह हल्ला करने लगी. पड़ोस के लोग निकलने तो सभी बदमाश भाग गये. आस-पास के लोग स्वाति को तुरंत पीएमसीएच अस्पताल ले गये और इलाज कराया. स्वाति के गले में चाकू लगाने के कारण कट गया था. स्वाति ने सरायढेला थाना में दीपक व अन्य दो युवकों के खिलाफ जान मारने की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है.
फोन पर देता था धमकी : स्वाति ने पुलिस को बताया कि मार्च 2014 से दीपक उसके मोबाइल पर फोन कर धमकी दे रहा था. कई तरह के मैसेज भेजता था. जब भी वह उसका विरोध करती थी तो अपहरण कर जान मारने की धमकी देता था. वह कहता था यदि ये सब नहीं चाहती हो तो तुम मेरे पास आ जाओ. वह पहले भी इसकी लिखित शिकायत सरायढेला व गिरिडीह थाना में कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement