फोटो लेना है… 14 स्वर्ण जीत कर पहले स्थान पर जमाया कब्जा13 स्वर्ण के साथ सिंदरी एथलेटिक्स क्लब रहा रनर धनबाद. दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टाटा फीडर सेंटर ने 14 स्वर्ण जीत कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया. जबकि सिंदरी एथलेटिक्स क्लब 13 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर रही. रविवार को समापन समारोह में सीबीआइ एसपी पीके माजी ने विजयी खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया. एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आइ रेजा ने स्वागत भाषण तथा सचिव बंधन टोप्पो ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान 35वें राष्ट्रीय खेल के लिए चयनित खिलाड़ी गौतम महतो, नीतू कुमारी एवं बबीता कुमारी को नगद राशि दे कर सम्मानित किया गया. समारोह को जुबैर आलम, जैनुल आबेदीन, एनके साधु खान सहित कई सदस्यों ने संबोधित किया. प्रतियोगिता में बालक अंडर 14 एक सौ मीटर स्पर्धा में भीम सेन यादव-प्रथम, अनूप यादव-द्वितीय एवं संजय ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे. बालक अंडर 16 एक सौ मीटर स्पर्धा में रणवीर कुमार- पहले, निर्मल कुमार-दूसरे तथा सहदेव कर्मकार तीसरे स्थान पर रहे. बालिका अंडर 14 एक 600 मीटर स्पर्धा में मनीषा कुमारी-पहले, अनीता कुमारी-दूसरे तथा आयुषी कुमारी-तीसरे स्थान पर रही.
जिला एथलेटिक प्रतियोगिता में टाटा फीडर का डंका
फोटो लेना है… 14 स्वर्ण जीत कर पहले स्थान पर जमाया कब्जा13 स्वर्ण के साथ सिंदरी एथलेटिक्स क्लब रहा रनर धनबाद. दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टाटा फीडर सेंटर ने 14 स्वर्ण जीत कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया. जबकि सिंदरी एथलेटिक्स क्लब 13 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर रही. रविवार को समापन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement