सदस्यता अभियान शुरू होने के साथ धनबाद के भाजपाइयों में जिलाध्यक्ष बनने की ललक तेज हो गयी है. भाजपा अब केंद्र एवं राज्य में सत्तासीन है. ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष का रुतबा काफी बढ़ा हुआ होगा. पार्टी के कई नेताओं की नजर इस पद पर है.
वर्तमान जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा लगातार दो टर्म से इस पद पर हैं. पार्टी संविधान के अनुसार कोई भी सदस्य लगातार तीन टर्म जिलाध्यक्ष नहीं रह सकता. धनबाद जिले में भाजपा का जादू अभी चरम पर है. यहां के सांसद के अलावा पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा एवं सहयोगी आजसू पार्टी का कब्जा है. केवल भाजपा के चार विधायक हैं. जिलाध्यक्ष को ले कर पार्टी के अंदर काफी रस्साकशी होना तय है.
पिछले कई टर्म से यहां के जिलाध्यक्ष सांसद की मरजी से बनते रहे हैं. इस बार भी यहां पार्टी का जिला सदस्यता प्रभारी सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट को बनाया गया है. ऐसे में नये जिलाध्यक्ष के चयन में भी सांसद की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. जिलाध्यक्ष पद के लिए संजय झा, इंद्रजीत महतो, नितिन भट्ट, मुकेश पांडेय जैसे युवा नेता ताल ठोंक रहे हैं. अगर पुराने चेहरे पर दावं लगाने की नौबत आयी तो प्रो. दामोदर सिंह चौधरी, अजय त्रिवेदी जैसे नेता को जिम्मेदारी मिल सकती है.