धनबाद : कोल माइंस ऑफिसर्स एसो. ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के कथित रुप से गुपचुप चुनाव को लेकर कलह फिर शुरू हो गया है. रविवार को कोयला भवन मे एक बैठक कर इस पर गहरा रोष जताया गया. चीफ रिटर्निग ऑफिसर को एक पत्र भेज कर कड़ी आपत्ति जतायी गयी है.
फरवरी में भी हुआ प्रयास
पत्र में कहा गया है-फरवरी में भी गुपचुप तरीके से चुनाव का प्रयास किया गया था, जिसका भारी विरोध हुआ. इसके बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया. पदाधिकारियों की मांग थी कि चुनाव से पहले जेनरल बॉडी मीटिंग बुलायी जाये और चुनाव के तौर- तरीकों पर विचार करने के बाद तिथि घोषित की जाये. लेकिन एक बार फिर पुराने पदाधिकारियों का एक गुट गुपचुप तरीके से चुनाव करने की तैयारी कर रहा है. इसकी भनक लगते ही कोयला अधिकारी फिर गुस्से में हैं.