27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ करने की भूख दिला देगी सब कुछ : चौधरी

धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों का विद्यालय में आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम दिया गया. साथ ही प्राचार्य द्वारा बच्चों को दीक्षा प्रदान की. उद्घाटन मुख्य अतिथि केके ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के […]

धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों का विद्यालय में आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम दिया गया. साथ ही प्राचार्य द्वारा बच्चों को दीक्षा प्रदान की. उद्घाटन मुख्य अतिथि केके ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन रवि चौधरी ने किया.

श्री चौधरी ने बच्चों से कहा कि सोचना बंद कर देना असफलता को दावत देना है, आप अपने आप में कुछ करने की भूख पैदा करें, यह भूख आपको सब कुछ दिला देगी. उन्होंने अपने जीवन संकल्प की कहानी भी सुनायी. मौके पर विद्यालय अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, सहमंत्री दीपक रूइया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल एवं प्राचार्य फूल सिंह उपस्थित थे. मंच संचालन हिंदी शिक्षक संत कुमार श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन परिमल चंद्र झा ने किया. छात्रओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अतिथि परिचय व परीक्षा परिणाम की घोषणा उप प्राचार्य राजेश सिंह ने की.

स्मृति मंजूषा का विमोचन : बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य (2015 सीबीएसइ बोर्ड परीक्षार्थी) के विद्यार्थियों ने जीवन में जो लक्ष्य निर्धारित है, उससे जुड़ी स्मृति मंजूषा का विमोचन रवि चौधरी ने किया.
परीक्षा परिणाम : द्वादश विज्ञान के 124, वाणिज्य के 175 कुल 299 विद्यार्थियों के प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा की गयी. बारहवीं वाणिज्य के अंकित अग्रवाल 92. ़6 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, हर्ष कुमार 90. 72 एवं मयंक कुमार 90.14 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे, वहीं बारहवीं विज्ञान में 86़12 प्रतिशत अंक लाकर ऋषभ कुमार प्रथम, 83. 86 प्रतिशत अंक लाकर अभिषेक दत्ता द्वितीय एवं 81़. 24 प्रतिशत अंक लाकर राज किशोर साहू तृतीय स्थान पर रहे.
शत-प्रतिशत उपस्थिति : विद्यालय कार्य दिवस में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए विद्यार्थी भीम कुमार पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें