27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीता वर्ष पुलिस की सफलता का रहा: एसपी

धनबाद. पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो ने कहा है कि पुलिस टीम की मेहनत व सक्रियता से वर्ष 2014 सफलता का वर्ष रहा है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के साथ पुलिस ने अपराध की रोकथाम में सराहनीय कार्य किया है. पुलिस टीम को मेहनत से कार्य कर वर्ष 2015 को भी सफलता का […]

धनबाद. पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो ने कहा है कि पुलिस टीम की मेहनत व सक्रियता से वर्ष 2014 सफलता का वर्ष रहा है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के साथ पुलिस ने अपराध की रोकथाम में सराहनीय कार्य किया है. पुलिस टीम को मेहनत से कार्य कर वर्ष 2015 को भी सफलता का वर्ष बनाना है. एसपी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवानों को पुलिस लाइन में संबोधित कर रहे थे. एसपी ने परेड की सलामी ली. पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन के बाद एसपी ने पुलिस कार्यालय व पुलिस हाउस में तिरंगा फहराया. मौके पर सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व सार्जेंट मेजर मौजूद थे. डीएसपी अमित कुमार ने अपने कार्यालय में, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर अलीमुद्दीन ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय में, धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह ने धनबाद थाना में, बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह ने बैंक मोड़ थाना में व रेणु गुप्ता ने सरायढेला थाना में तिरंगा फहराया. मंडल कारा : धनबाद मंडल कारा में कारा अधीक्षक सुधीर चंद्र झा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कैदियों को शांति व एकता का पाठ पढ़ाया. कैदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष भोजन कराया गया. शाम को कारा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. कांग्रेसकांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने तिरंगा फहराया. मौके पर डा उर्मिला सिन्हा, एके झा, सीता राणा, भोला राम, वैभव सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, बिलकिस खानम समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें