धनबाद. गणतंत्र दिवस के मौके पर रेलवे ग्राउंड में हुए फैंसी क्रिकेट मैच में प्रशासन ने नागरिक एकादश को 22 रनों स ेपराजित किया. प्रशासन एकादश ने कुल 88 रन बनाये जबकि नागरिक एकादश 66 ही रन बना सका. कुल 10 ओवर का मैच था. मैच शुरू होने से पहले हुए टॉस में नागरिक एकादश को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन उसने पहले बल्लेबाजी का मौका प्रशासन एकादश को दे दिया. प्रशासन एकादश की ओर से रेल एसपी असीम विक्रांत एवं कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार मैदान में उतरे. 15 रन पर रेल एसपी आउट हो गये. इसके बाद रेलवे के अंबर प्रसाद सिंह उतरे. उन्होंने धुआंधार बैटिंग की. चार ओवर के बाद उन्हें बुला लिया गया. उसके बाद नागरिक एकादश के कप्तान डीसी प्रशांत कुमार मैदान में उतरे. उन्होंने भी खूब रन बनाये. इसके बाद सीनियर डीसीएम दयानंद , बीडीओ जीतेंद्र कुमार भी आये और कुल 10 ओवर में 88 रन बनाये. प्रशासन एकादश की टीम में एसपी हेमंत टोप्पो एडीएम( आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, सीओ दिनेश कुमार रंजन भी थे. इधर नागरिक एकादश की टीम के कप्तान बाला शंकर झा ने धुआंधार बल्लेबाजी करके रन काफी बंटोरे . उनका साथ दिया प्रियेश कुमार ने . नहीं तो शुरू से अंत तक महफूज जरूर पिच पर डटे रहे लेकिन उन्हें रन लेने में कामयाबी नहीं मिली. इसी तरह गौतम डे तुरंत आउट हो गये. बाकी के सभी खिलाडि़यों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा यी कारण रहा कि इस टीम को हार का सामना करना.इस टीम ने 88 के मुकाबले 66 रन ही बना सकी. नागरिक एाकदश की टीम में अन्य खिलाडि़यों के रूप में परेश चौहान, शुभेन्दु वर्मन, बीके सिन्हा, बीसीसीएल के एस सूद, वाल्मिकी प्रसाद, वाइएन नरूला, एवं अन्य लोग थे.
फैंसी क्रि केट मैच में प्रशासन एकादश विजयी
धनबाद. गणतंत्र दिवस के मौके पर रेलवे ग्राउंड में हुए फैंसी क्रिकेट मैच में प्रशासन ने नागरिक एकादश को 22 रनों स ेपराजित किया. प्रशासन एकादश ने कुल 88 रन बनाये जबकि नागरिक एकादश 66 ही रन बना सका. कुल 10 ओवर का मैच था. मैच शुरू होने से पहले हुए टॉस में नागरिक एकादश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement