धनबाद: पीएमसीएच कोर्ट मोड़ को सरायढेला में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इस बाबत सोमवार को अधीक्षक कार्यालय में तमाम विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. अध्यक्षता अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने की. अधीक्षक ने सभी विभागाध्यक्षों से राय-विमर्श किया. सोमवार को ओटी के कुछ समानों को सरायढेला ले जाया गया. बैठक में डॉ कैलाश प्रसाद, डॉ डीपी भदानी, डॉ रजनीकांत सिन्हा, डॉ पीके सिंह आदि मौजूद थे.
पांच से नये भवन में सेवा : अधीक्षक ने बताया कि शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पांच से नया भवन में मरीजों को सेवा प्रदान की जाने लगेगी. हालांकि जब-तक सभी सेटअप नहीं हो जाते, कोर्ट मोड़ में इलाज जारी रहेगा.
पांच से कार्डियक एंबुलेंस की सेवा भी शुरू : अधीक्षक डॉ कुमार ने बताया कि पांच अगस्त से कार्डियक एंबुलेंस की सुविधा भी आम लोगों को मिलने लगेगी. इसका नंबर भी मिल गया है. नंबर जेएच 10 एके 5311 है. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में चालक, खलासी, टेक्नीशियन फिलहाल अस्थाई तौर पर रहेंगे. चिकित्सक की सेवा भी उपलब्ध करायी जायेगा. यह एंबुलेंस काफी एडवांस है.
आइ बैंक का सपना होगा पूरा : नेत्र दान करने को तो शहर में तो कई बैनर देखने को मिल जायेंगे. लेकिन हकीकत में पीएमसीएच के पास आइ स्टोर के लिए एक भी उपकरण नहीं थे. इस यह सपना भी पूरा हो सकता है. अधीक्षक ने बताया कि कुछ उपकरण आने वाले हैं. करीब 90 प्रतिशत काम हो चुका है. दस प्रतिशत ही काम बाकी है. पांच से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जायेगा.