30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंफर में पीएचडी के लिए नामांकन शुरू

धनबाद: सिंफर के वैज्ञानिक और नवीकृत अनुसंधान अकादमी (एसीएसआइआर) में पीएचडी के लिए नामांकन शुरू हो गया है. साथ ही एम टेक दूसरे बैच के लिए भी एडमिशन अगले माह प्रारंभ होगा. वर्ष 2012 में स्थापित एसीएसआइआर को पहली बार पीएचडी डिग्री देने के लिए हरी झंडी मिल गयी है. इस वर्ष साइंस तथा पीएचडी […]

धनबाद: सिंफर के वैज्ञानिक और नवीकृत अनुसंधान अकादमी (एसीएसआइआर) में पीएचडी के लिए नामांकन शुरू हो गया है. साथ ही एम टेक दूसरे बैच के लिए भी एडमिशन अगले माह प्रारंभ होगा. वर्ष 2012 में स्थापित एसीएसआइआर को पहली बार पीएचडी डिग्री देने के लिए हरी झंडी मिल गयी है. इस वर्ष साइंस तथा पीएचडी इन इंजीनियरिंग के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है.

साइंस में पीएचडी का कोर्स सिंफर डिगवाडीह शाखा में संचालित होगा, जबकि पीएचडी इन इंजीनियरंग कोर्स सिंफर धनबाद शाखा में संचालित होगा. एसीएसआइआर सिंफर शाखा के प्रभारी डॉ. इश्तियाक अहमद ने बताया कि पीएचडी कोर्स तीन वर्ष का होगा. यहां से पीएचडी वहीं कर सकते हैं जिन्हें पहले से एम टेक, एमएससी टेक, एमएससी में स्कॉलरशिप मिली हुई हो. सिंफर की ओर से पीएचडी करने वालों को कोई स्कॉलरशिप नहीं दी जायेगी.

एम टेक में नामांकन के लिए इंटरव्यू : एसीएसआइआर सिंफर में एम टेक दूसरे बैच में नामांकन के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. आठ अगस्त से नामांकन शुरू होगा. दूसरे बैच में भी एम टेक में केवल दस छात्रों का नामांकन होगा.

इन्हें दो वर्ष के कोर्स के दौरान जूनियर साइंटिस्ट का स्टाइपेंड मिलेगा. पहले बैच के एम टेक के छात्रों का दो सेमेस्टर पूरा हो चुका है. उन्हें अब लैब में ट्रेनिंग दिलायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें