27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों के लिए ट्रांजिट कैंप बनेगा

धनबाद : उपायुक्त प्रशांत कुमार ने बीसीसीएल से भू–धंसान एवं अग्नि प्रभावित इलाकों के प्रभावितों के लिए लोदना में ट्रांजिट कैंप बनाने का आदेश दिया है. यहां विस्थापितों को आपात स्थिति में रखा जायेगा. शनिवार को समाहरणालय में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि […]

धनबाद : उपायुक्त प्रशांत कुमार ने बीसीसीएल से भूधंसान एवं अग्नि प्रभावित इलाकों के प्रभावितों के लिए लोदना में ट्रांजिट कैंप बनाने का आदेश दिया है. यहां विस्थापितों को आपात स्थिति में रखा जायेगा.

शनिवार को समाहरणालय में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि बीसीसीएल एक ऐसा कैंप बनाये जहां इमरजेंसी में कहीं से विस्थापितों को अस्थायी रूप से बसाया जा सके. बैठक में लोदना में ट्रांजिट कैंप बनाने का निर्णय लिया गया.

अगली बैठक से पहले विस्थापन एवं पुनर्वास योजना की पूर्ण डीपीआर बनाने को कहा गया. डीसी ने भूमि की उपलब्धता के आधार पर अगले तीन माह के लिए एक्शन प्लान बनाने को कहा. पुनर्वास स्थल पर बिजली एवं पानी के पाइप लाइन की व्यवस्था करने को भी कहा गया.

50 हजार क्वार्टर बनेगा : डीसी ने कहा कि इसके बाद जेआरडीए के अधिकारी अगले तीन वर्षो के लिए कार्य योजना तैयार करें. यहां विस्थापितों के लिए 50 हजार क्वार्टर बनना है. शुरुआत में दो हजार क्वार्टर बनेगा. इसके लिए निपनिया में चार एकड़ के तालाब को विकसित किया जा रहा है.

इसके बाद दामोदरपुर, पाकरबेड़ा, मोहनपुर एवं अमारगढ़ा में भूअधिग्रहण किया जायेगा. उन्होंने इन गांवों में बीसीसीएल को सीएसआर के तहत कार्य कराने को कहा, ताकि ग्रामीण भी पुनर्वास कार्य में सहयोग कर सके. बैठक में डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, एसडीएम डा. लाल मोहन महतो, डीएलएओ उदय कांत पाठक सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें