27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो ड्रॉप से कई बच्चे वंचित

सहिया व सेविका को अलग-अलग मानदेय का असर वरीय संवाददाता, धनबादजिले में पोलियोरोधी दवा से दर्जनों बच्चे वंचित हो गये. हर बच्चा तक दो बूंद की जिंदगी काफी कोशिश के बावजूद नहीं पहुंच पायी. जब इसका पता स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों व मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों को चला तो, हड़कंप मच गया. आनन-फानन में […]

सहिया व सेविका को अलग-अलग मानदेय का असर वरीय संवाददाता, धनबादजिले में पोलियोरोधी दवा से दर्जनों बच्चे वंचित हो गये. हर बच्चा तक दो बूंद की जिंदगी काफी कोशिश के बावजूद नहीं पहुंच पायी. जब इसका पता स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों व मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों को चला तो, हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारियों ने टीम बनाकर छूटे बच्चों को देर शाम तक दवा पिलानी शुरू कर दी. कई बच्चों को आज भी दवा पिलायी जायेगी. सहिया-सेविका को अलग-अलग मानदेय बताया जाता है कि इस बार पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए सहिया व सेविका को अलग-अलग मानदेय मिल रहा है. इस कारण मतभेद उभर कर सामने आ रहे हैं. बच्चे दवा से वंचित रह गये. वहां कई जगहों पर सेविका-सहायिका गयी ही नहीं. इस बार सहिया को सौ रुपये दिये जा रहे हैं. वहीं सेविका को 75 रुपये ही मानदेय दिये जा रहे हैं. इस कारण एक ही काम के लिए अलग-अलग मानदेय देना भी मतभेद के कारण बन रहे हैं. सरायढेला, गोधर में पहुंची टीमसदर चिकित्सा प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में सरायढेला के कई इलाकों में जाकर छूटे बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलायी गयी. यहां डॉ विश्वकर्मा ने खुद मॉनिटरिंग की. वहां गोधर के कई इलाकों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पोलियो रोधी दवा पिलायी गयी. कुछ जगहों पर छूटे रह गये. कोट कुछ जगहों पर बच्चे छूट गये थे. ऐसा मानदेय में अंतर होने सहित दूसरे कारण भी हो सकते हैं. हालांकि हमने छूटे बच्चों को कवर कर लिया है. जहां सूचना मिल रही है, वहां भी कवर किया जायेगा. डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर चिकित्सा प्रभारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें