धनबाद: कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने कहा है कि धनबाद जिले में क्राइम, अवैध कोल कारोबार व उत्खनन में काफी कमी आयी है. यह पुलिस सक्रियता का परिणाम है. उनकी कोशिश होगी कि अवैध कोल कारोबार को किसी भी स्तर पर पुलिस वालों का संरक्षण नहीं मिले और वे इसमें शामिल नहीं हो. शुक्रवार को धनबाद आये डीआइजी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर एसपी अनूप टी मैथ्यू भी थे.
डीआइजी ने कहा कि धनबाद व बोकारो जिले में नक्सली घटनाओं पर नियंत्रण के साथ कमी आयी है. तोपचांची से सटे पारसनाथ पहाड़ पर नक्सली अजय महतो दस्ता के सक्रिय होने की सूचना है. माओवादियों का गुरिल्ला दस्ते का भी क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना है. पुलिस भी सक्रिय होकर एहतियातन कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर धनबाद के थाना व ओपी को सीसीटीएनएस से जोड़ कर टेक्निकल रूप से मजबूत किया जा रहा है. थानों के कंप्यूटरीकृत हो जाने से लोग ऑन लाइन शिकायत कर सकेंगे. थानों में फोन रिसीविंग का काम महिला पुलिसकर्मी को दिये जाने की कोशिश होगी. थाने में कोई फोन करेगा कि तो पुलिस पीड़ित की शिकायत अदब से सुनेगी.
डीएसपी ऑफिस व महिला थाना का निरीक्षण
डीआइजी ने डीएसपी मुख्यालय (द्वितीय) के ऑफिस का निरीक्षण किया. डीएसपी टू के जिम्मे पुलिस ऑफिस के कई विभाग, गोविंदपुर व टुंडी सर्किल का काम है. इन्हीं के जिम्मे सीसीआर व ट्रैफिक भी है. डीआइजी ने महिला थाना का भी निरीक्षण कर सभी रिकार्डो का अध्ययन किया. मौके पर एसपी अनूप टी मैथ्यू, डीएसपी राज कुमार सिन्हा व महिला थानेदार कांता कुमारी मौजूद थी.