धनबाद: गवर्मेट आइटीआइ में शुक्रवार को परीक्षा के दौरान एक समाचार पत्र (प्रभात खबर नहीं)के स्टिंग ऑपरेशन पर उग्र छात्रों ने फोटोग्राफर की पिटाई कर दी. घायल फोटोग्राफर का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. हंगामे से परीक्षा में 15 मिनट की बाधा पड़ी.
क्या है मामला : संस्थान में शुक्रवार से आइटीआइ में सोशल स्टडी की लिखित परीक्षा निर्धारित समय दोपहर दो बजे से शुरू हुई. ढाई बजे के करीब स्टिंग ऑपरेशन को पहुंची टीम के फोटोग्राफर ने प्राचार्य रघुनाथ प्रसाद सिंह से परीक्षा हॉल में जाने की इच्छा जाहिर की. केंद्राधीक्षक श्री सिंह ने एक कर्मी देकर टीम के फोटोग्राफर को परीक्षा हॉल में भेज दिया. वहां फोटोग्राफी को लेकर छात्र उग्र हो गये तथा हाथापाई की नौबत आ गयी.
ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी सहित केंद्राधीक्षक वहां पहुंचे. छात्रों ने फोटोग्राफर का कैमरा भी छीन लिया था. केंद्राधीक्षक ने डांट फटकार लगा कैमरा दिलाया. तभी फ्लाइंग स्क्वाड श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बीडी ठाकुर भी वहां आ पहुंचे और समझा–बुझा कर मामला शांत कराया. शाम में सदर अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने संस्थान के शिक्षक सौरभ पांडेय को हिरासत में ले लिया. पुलिस धनबाद थाने में उनसे पूछताछ कर रही है.