21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में हिचक दूर कर आत्म विश्वास जगाना जरूरी : फ्रांसिस

त्र म. विद्यालय जगजीवन नगर में स्काउट एंड गाइड का फ्री विंग प्रोग्राम शुरूधनबाद. स्काउट एंड गाइड की ओर से फ्री विंग प्रोग्राम मध्य विद्यालय जगजीवन नगर में शनिवार से शुरू हुआ. इसमें जिले भर के स्कूलों की स्काउट एंड गाइड इकाई के बच्चे शामिल हुए. उद्घाटन मुख्य अतिथि संत थॉमस उच्च विद्यालय, तोपचांची के […]

त्र म. विद्यालय जगजीवन नगर में स्काउट एंड गाइड का फ्री विंग प्रोग्राम शुरूधनबाद. स्काउट एंड गाइड की ओर से फ्री विंग प्रोग्राम मध्य विद्यालय जगजीवन नगर में शनिवार से शुरू हुआ. इसमें जिले भर के स्कूलों की स्काउट एंड गाइड इकाई के बच्चे शामिल हुए. उद्घाटन मुख्य अतिथि संत थॉमस उच्च विद्यालय, तोपचांची के निदेशक एस फ्रांसिस ने किया. विशिष्ट अतिथि धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच के प्राचार्य प्रशांत कुमार उपस्थित थे. मुख्य अतिथि एस फ्रांसिस ने कहा कि दूसरों को देख कर उनके दिमाग में कई बार ऐसी छवि बनती है, जो सत्य नहीं है. कार्यशाला में हिचक को दूर कर आत्मविश्वास व आत्मबल पैदा किया जाता है. कार्यशाला रविवार तक चलेगी. इन्होंने दिया प्रशिक्षण: साहेबगंज के डीओसी उमाशंकर सिंह, देवघर के डीओसी दिनेश कुमार प्रसाद, धनबाद पब्लिक स्कूल के स्काउट शिक्षक अजीत कुमार, डी चार्ल्स स्काउट शिक्षक एसटी थॉमस, डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह के स्काउट शिक्षक अलखदेव प्रसाद, सारथी देवी कपूरिया, मोमिता मिस्त्री, सोनू कुमार, रूपेश कुमार महतो व रागिनी प्रिया आदि. कौन-कौन स्कूल शामिल : संत थॉमस उच्च विद्यालय तोपचांची, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच, निर्मला पब्लिक स्कूल, आंबेडकर एकेडमी लोयाबाद, बर्डन गार्डन स्कूल राजगंज सहित कुल दस विद्यालय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें