पंचेत/चिरकुंडा: पारिवारिक कलह में गुरुवार की शाम लगभग छह बजे एक दंपती ने चिरकुंडा थाना क्षेत्र की जेओसीपी खदान में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पत्नी को बचा लिया. पति को खदान से नहीं निकाला जा सका है. बाबूडंगाल निवासी विनोद पंडित (36) व उसकी पत्नी पूजा देवी (30) पारिवारिक कलह से तंग आकर दोपहर दो बजे घर से निकले. दोनों शाम छह बजे खदान के पास पहुंचे और उसमें छलांग लगा दी.
पास ही जंगल की सफाई कर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर उन दोनों पर पड़ी, तो उन्होंने किसी तरह पूजा को खदान से निकाल लिया, लेकिन विनोद को निकालने में असफल रहे. सूचना पाकर मुखिया मोतीलाल क्षेत्री वहां पहुंचे और विनोद को निकलवाने की कोशिश में जुट गये. रात हो जाने के कारण खोजने का काम रोक दिया गया है. सूचना मिलने पर चिरकुंडा पुलिस भी मौके पर पहुंची.चिरकुंडा में दंपती ने खदान मेंविनोद मिट्टी का घड़ा आदि का निर्माण करता है.
जहर खा रखा था पूजा ने : खदान से निकाले जाने के बाद पूजा ने बताया कि फुफेरे देवर से विवाद होने के बाद उसने अपने पति के साथ यह कदम उठाया. जब उसे यह पता चला कि उसका पति नहीं निकाला जा सका है, तो उसने दो-तीन बार फिर खदान में कूदने का प्रयास किया. उसने जहरीला पदार्थ भी खा रखा था. उलटी होने के बाद उसे लायंस हॉस्पिटल में पुलिस ने भरती करवाया. दंपती को दो पुत्र व एक पुत्री है.