धनबाद: शहर की चार जगहों पर एटीपी (एनी टाइम पेमेंट) मशीन लगाने के लिए शुक्रवार से हीरापुर सब स्टेशन में ले आउट का काम शुरू होगा. यह जानकारी विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में अभी हीरापुर, धैया, गोधर और जोड़ाफाटक में यह मशीन लगेगी. इसके बाद चार और अन्य स्थानों पर मशीन लगेगी. सिविल का काम स्थानीय स्तर पर हो रहा है.
ले आउट बनने के साथ ही सिविल का काम शुरू हो जायेगा. मशीन हेड क्वार्टर से आयेगी. मिश्रित भवन में भी मशीन लगाने के लिए उपायुक्त और डीडीसी से जगह की मांग की गयी है.
क्या होगा फायदा : बिजली स्टेशनों में बिल जमा करने वाले अनावश्यक भीड़ से बचेंगे. समय की सीमा नहीं होगी. बिजली ऑफिस में उपभोक्ता डेढ़ बजे तक ही बिल जमा कर पाते हैं, जबकि एटीपी मशीन से लोग सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक कभी भी बिल का भुगतान कर सकेंगे.