35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की भूमिका गुरु से कम नहीं : चौधरी

धनबाद: बच्चों के विकास में माताओं की भूमिका अहम होती है. पहली शिक्षा और संस्कार बच्चे घर में मां से ही प्राप्त करते हैं. ये बातें राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य फूल सिंह ने कही. वह राजकमल में आयोजित मातृ सम्मेलन के परिचयात्मक सत्र में अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे. संचालन शिक्षिका विनिता […]

धनबाद: बच्चों के विकास में माताओं की भूमिका अहम होती है. पहली शिक्षा और संस्कार बच्चे घर में मां से ही प्राप्त करते हैं. ये बातें राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य फूल सिंह ने कही. वह राजकमल में आयोजित मातृ सम्मेलन के परिचयात्मक सत्र में अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे. संचालन शिक्षिका विनिता ठक्कर व धन्यवाद ज्ञापन स्निग्धा सिन्हा ने किया. मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शकुंतला मिश्र ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय एवं माताओं की संयुक्त सहभागिता से बच्चों का बहुमुखी विकास करना है. बच्चों का समग्र विकास माताओं के सहयोग से ही संभव है.

बच्चे समाज की पूंजी हैं. इन्हें सजाना व संवारना विद्यालय व समाज का दायित्व बनता है. विद्यालय अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने कहा कि बच्चों के विकास में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन मां की भूमिका गुरु से कम नहीं है, क्योंकि शिक्षा के अलावा संस्कार, सद्व्यवहार जैसे गुण बच्चों में माताएं ही भरती हैं. मंचासीन वक्ता डॉ संगीता करण ने कहा कि घर और विद्यालय के संयुक्त प्रयास से ही बच्चे आगे बढ़ेंगे. पौष्टिक भोजन के साथ-साथ स्वच्छता पर भी हमें ध्यान देना चाहिए. पीके राय कॉलेज के मनोविज्ञान के प्रो आरएस यादव ने कहा कि मां के प्यार के बिना शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व आध्यात्मिक विकास संभव नहीं है.

खुल कर बातचीत करें, ताकि समस्या सुलझाने में आसानी होगी. विद्यालय के उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया ने कहा कि मां का व्यवहार जैसा होगा, बच्चे वैसे ही अनुकरण करेंगे. इस दौरान करीब तीन सौ माताओं ने भाग लिया. मौके पर केंद्रीय विद्यालय एक के प्राचार्य सुरेश चंद्र मीणा, समिति सदस्य सुधा चौधरी, प्रो जसविंदर कौर सेठ, प्रभारी प्रतिमा चौबे, दिवाकर झा, स्निग्धा सिन्हा, राणा प्रताप, रूमा मित्र, छंदा बनर्जी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें