भूली: उत्क्रमित मध्य विद्यालय आजाद नगर में शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान चावल में कीड़े एवं कागजात में गड़बड़ी मामले में रविवार को बीइओ गोवद्र्घन राम ने प्रभारी एचएम जयंती बोस एवं एनपीएस आजाद नगर की एचएम और परिवहनकर्ता के खिलाफ भूली ओपी में मामला दर्ज करवाया है. भूली ओपी को दिये आवेदन में श्री राम ने जयंती बोस के विरुद्ध मध्याह्न् भोजन योजना में गड़बड़ी, कालाबाजारी की नीयत से अपने कक्ष में पांच क्विंटल से अधिक चावल रखने, छात्रों को पर्याप्त मात्र से कम भोजन देने, गलत उपस्थिति दर्ज करने, गलत कागजी कार्रवाई करने आदि का आरोप लगाया है.
श्री राम के मुताबिक जनवरी 2013 से अबतक विद्यालय को कुल 22 क्विंटल 91 किलो 600 ग्राम चावल का आंवटन मिला था, जिसमें एनपीएस आजादनगर का चार क्विंटल का आवंटन भी शामिल है.
ऐसे में स्टोर में कुल तीन क्विंटल 15 किलो 250 ग्राम चावल बचा होना चाहिए. विद्यालय में कुल 21 क्विंटल 64 किलो 750 ग्राम चावल पाया गया. वहीं रजिस्टर में विद्यालय को प्राप्त चावल से अधिक का खर्च दिखाया गया. पांच क्विंटल से भी अधिक चावल प्रधानाध्यापिका कक्ष में पाया जाने से स्पष्ट होता है कि कालाबाजारी के नीयत से इसे अलग रखा गया था.