0 राची में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय कोयला और ऊर्जा सचिव की बैठक0 हड़ताल का हवाला दिया गया, बैठक के बाद हड़ताल भी टूट गयी0 डीवीसी का रुख अब नरमअशोक वर्मा, धनबादमुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में बुधवार को रांची में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कोयला की उपलब्धता के बाद डीवीसी द्वारा की जा रही कटौती को खत्म करने पर सहमति बनी. बैठक में केंद्रीय कोल सचिव रवि शंकर एवं केंद्रीय ऊर्जा सचिव अनिल कुमार भी उपस्थित थे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री दास ने दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि आज देर शाम को बैठक में सारी चीजों की समीक्षा की गयी. करंट बिल के साथ-साथ एरियर बिल देने पर सहमति बनने के बाद कोयला हड़ताल खत्म होने के बाद कटौती खत्म करने का डीवीसी की ओर से आश्वासन दिया गया. इधर ऊर्जा विकास वितरण निगम के प्रबंध निदेशक केके वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि सारी चीजें क्लियर हो गयी है. करेंट बिल 163 करोड़ से 180 करोड़ रुपये होता है जिसे भुगतान तो करना ही है. साथ ही एरियर में से भी सौ करोड़ रुपये करेंट बिल के साथ देना होगा तभी डीवीसी बिजली कटौती नहीं करेगा. पूरे मामले की मॉनीटरिंग केंद्रीय ऊर्जा सचिव अनिल कुमार स्वयं करेंगे. श्री वर्मा के अनुसार डीवीसी न केवल ऊर्जा विकास के कंजूमर को नियमित बिजली देगा, बल्कि अपने कमांड एरिया में यहां के गांव की झुग्गी – झोपड़ी वाले को भी नियमित बिजली देगा क्योंकि यह राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इधर डीवीसी एवं ऊर्जा विभाग के अनुसार जो बकाया की राशि बतायी जा रही है उसका भी दोनों मिलान कर लेंगे.
BREAKING NEWS
कोयला उपलब्ध होते ही रुकेगी शेडिंग
0 राची में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय कोयला और ऊर्जा सचिव की बैठक0 हड़ताल का हवाला दिया गया, बैठक के बाद हड़ताल भी टूट गयी0 डीवीसी का रुख अब नरमअशोक वर्मा, धनबादमुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में बुधवार को रांची में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कोयला की उपलब्धता के बाद डीवीसी द्वारा की जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement