धनबाद: प्री बोर्ड टेस्ट की तैयारी पर मंगलवार को डीइओ धर्म देव राय ने हाई स्कूल के प्राचार्यो के साथ एचइ स्कूल में बैठक की. उन्होंने प्राचार्यो से अपील की वे भरपूर कोशिश करें कि प्री बोर्ड टेस्ट का रिजल्ट बेहतर से बेहतर हो.
किन बातों पर फोकस
6-17 जनवरी के बीच विषयवार एक-एक विशेष कक्षा हर हाल में होनी चाहिए. छह को जो क्लास नहीं हो सकी, वह इस समय के दौरान अतिरिक्त क्लास ले कर पूरा करें, ताकि 19 जनवरी को होने वाले टेस्ट में छात्रों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
26 जनवरी से पहले उत्तर पुस्तिका
मूल्यांकन हर हाल में हो जाये, ताकि यह लिस्ट तैयार हो सके कि टेस्ट में किन बच्चों को 35 प्रतिशत से कम प्राप्तांक आया है. सूची विषयवार तैयार करने की जरूरत नहीं है.
28 तक संबंधित सूची की सॉफ्ट कॉपी और अगर संभव न हो तो उसका हार्ड कॉपी सहित अब अन्य गतिविधियों की सॉफ्ट कॉपी जरूर दे दें. अगर संभव न हो तो हार्ड कॉपी भी दे सकते हैं.
29 के बाद परीक्षा तक रेमेडियल कोचिंग के जरिये 35 प्रतिशत से कम लाने वाले छात्रों की परीक्षा तक तैयारी करायें, ताकि रिजल्ट बेहतर हो.
नौ फरवरी को दसवीं का विदाई समारोह आयोजित कर फोटोग्राफी व गतिविधि पोर्टल व साइट पर डालें.
15 फरवरी तक राज्य स्तर पर उक्त तैयारी का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है.
10 जनवरी को एसएसएलएनटी प्लस टू स्कूल में लगने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में अधिक से अधिक सहभागिता हो.
12-13 जनवरी को एचई स्कूल में आयोजित होने वाली पुस्तक मेला का लाभ अधिक से अधिक स्टूडेंट्स उठाये.
सैनिक स्कूल का टेस्ट अब 5-7 के बजाय 22 फरवरी को होगी.