जोड़ापोखर: ईद मिलादुन्नबी पर रविवार को जोड़ापोखर में निकले धार्मिक जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लेकर घूमने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार की शाम उसकी गिरफ्तारी हुई. जोड़ापोखर इंस्पेक्टर सुरेश पासवान ने कहा, ‘पुलिस ने सबसे पहले युवक की पहचान की. उसके बाद गिरफ्तार किया गया. युवक की जन्म-कुंडली सहित अन्य जानकारी खंगाली जा रही है.’ गिरफ्तार युवक डिगवाडीह 10 नंबर इस्लामपुर निवासी मो. इबरार (29) है. वह पेशे से दर्जी है. उसका पिता शाने रहमत भी पहले सिलाई का काम करता था.
वह अभी एक राजनीतिक दल से सक्रिय रूप से जुड़ा है. इबरार को गिरफ्तार कर धनबाद ले जाया गया है. उसे एसपी हेमंत टोप्पो स्वयं पूछताछ कर रहे हैं. पाकिस्तानी झंडा लेकर घूमने के आरोपित पर किस धारा के तहत कार्रवाई होगी, पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित पर संगत धाराओं के तहत कार्रवाई होगी.
पवित्र धार्मिक त्योहार के जुलूस में जान-बूझ कर धार्मिक झंडा के अलावा दूसरा झंडा लहराना या ले जाना सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है. सद्भाव बिगाड़ने के प्रयास के आरोप में संबंधित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. हेमंत टोप्पो, एसपी धनबाद
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज
जोड़ापोखर थाना में केस दर्ज किया गया है. 295 (ए) भादंवि के तहत दर्ज मामले में युवक पर पाकिस्तानी झंडा लहराये जाने को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व उन्माद फैलाने वाला बताया गया है.