धनबाद: ऐसा लगता है कि भूली नगर प्रशासन (बीटीए) को भूली के श्रमिक आवासों में किसी हादसा का इंतजार है. मंगलवार की रात डी ब्लॉक सेक्टर दस ए आवास संख्या 2 में किचेन की सिलिंग का प्लास्टर झड़ गया. किचेन की स्थिति देख सभी दहशत में आ गये. प्लास्टर बरतन और गैस चूल्हा पर गिरा था. कई बरतन टूटे,गैस चूल्हा बरबाद हुआ. जजर्र आवास के कई उदाहरण हैं जो खतरा के मुहाने पर हैं. लगातार हो रहे ऐसे हादसे और प्रबंधन द्वारा की जा रही अनदेखी से लगता है कि बीसीसीएल कर्मियों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं.
पीड़ित श्रमिकों का रोष इस पर है कि ऐसे समय में जब कंपनी करोड़ों के फायदे में है तो श्रमिकों की ऐसी उपेक्षा का मतलब क्या है. आखिर कंपनी को मुनाफे में ले जाना मजदूरों के बिना संभव था क्या? केंद्रीय सलाहकार समिति(सीसीसी) की बैठक हो या फिर वेलफेयर बोर्ड की, हर बैठक में मजदूरों की सुविधाओं की बात जोर शोर से उठती है. यूनियन नेता प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाते हैं.
मजदूरों की मानें तो उनकी नजर में प्रबंधन व यूनियन दोनों ही अविश्वसनीय हो गये हैं. कितने मजदूर और उनके परिजन तो रात भर चैन से सो नहीं पाते. उन्हें डर लगा रहता है कि कब छत का प्लास्टर उन पर न गिर पड़े. बारिश होने पर घर के कोई सदस्य सामान भीगने से बचाने में लगे रहते हैं तो कोई बच्चे को. कोई शौचालय के ड्रेन जाम से परेशान है, तो कोई आवास रिपेयर नहीं होने से.
Advertisement
रिसती है छत, टूटे दरवाजे, झड़ता है प्लास्टर
धनबाद: ऐसा लगता है कि भूली नगर प्रशासन (बीटीए) को भूली के श्रमिक आवासों में किसी हादसा का इंतजार है. मंगलवार की रात डी ब्लॉक सेक्टर दस ए आवास संख्या 2 में किचेन की सिलिंग का प्लास्टर झड़ गया. किचेन की स्थिति देख सभी दहशत में आ गये. प्लास्टर बरतन और गैस चूल्हा पर गिरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement