धनबाद: सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल (एमडीएम) की निगरानी में बदलाव होगा. एसएमएस के जरिये स्कूलों से आ रही रिपोर्ट के जवाब में जिला मुख्यालय से भी मैसेज भेजा जायेगा. मंगलवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने समाहरणालय में एमडीएम के एसएमएस आधारित योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि निगरानी पद्धति में बदलाव जरूरी है.
कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि स्कूल के शिक्षक द्वारा एसएमएस भेजे जाने के उपरांत एक रिटर्न एसएमएस भेजा जायेगा, जिससे स्कूल के शिक्षक आश्वस्त हो जायेंगे कि उनके द्वारा प्रेषित आंकड़ा समाहित हो गया है. इसके अलावा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि शून्य आंकड़ों के अतिरिक्त शून्य से कम आंकड़ों की भी फीडिंग हो जाये. इसके अलावा रसोइया को भी किये गये भुगतान, बकाया आदि की जानकारी भी एसएमएस के जरिये भेजी जायेगी.
फूल प्रूफ सिस्टम बनेगा : बैठक में डीसी ने एमडीएम के एसएमएस आधारित योजना को फूल प्रूफ सिस्टम बनाने पर जोर दिया, ताकि भविष्य में कोई तकनीकी खामियां नहीं आये. इसके लिए स्कूलों से मिले फीड बैक पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. बैठक में डीएसइ धर्म देव राय, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी महेंद्र नारायण सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.