धनबाद: दो मनचलों ने सोमवार को कॉलेज से लौट रही लड़की को उठाकर हिल कॉलोनी आ गये. उसके प्रेमी को फोन कर बुलाया और पहुंचते ही दोनों युवक उस पर टूट पड़े. प्रेमी के सिर फट गया और प्रेमिका ने अपने प्रेमी को रूमाल से सिर को बांध दिया. फिर वहां से सभी चलते बने. जीएन कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र सोमवार को कॉलेज गयी हुई थी.
कहते हैं कि नया प्रेमी उस लड़की को कॉलेज छोड़ने के लिए गया हुआ था. इसकी जानकारी होने पर रकीब अपने एक मित्र के साथ कॉलेज पहुंच गया और लड़की को उठा कर हिल कॉलोनी ले आया.
ज्यहां उसे धमकाकर उस लड़का को बुलाया. लड़की ने उसे अपने भाई क ा दोस्त बताया. कुसुंडा से उसका नया प्रेमी वहां पहुंचा. वह कुछ समझ पाता कि दोनों युवक उस पर टूट पड़े. उसकी बाईक भी तोड़ दी गई. भीड़ जमा होने के कारण दोनों मन चला वहां से फरार हो गया और दोनों प्रेमी युगल अपने अपने घर चले गये.