धनबाद: खादी ग्रामोद्योग संघ धनबाद के प्रधान कार्यालय कस्तूरबा गांधी आश्रम, गोसाईंडीह के कार्यालय परिसर में खादी व ग्रामोद्योग बिक्री भंडार शुरू हुआ. उद्घाटन शनिवार को जियलगढ़ा पंचायत की मुखिया वरुणा देवी ने किया.
मौके पर संघ के सचिव ओम प्रकाश नारायण ने कहा कि धनबाद व बोकारो जिला अंतर्गत अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग के कई शोरूम हैं, जिसमें खादी व ग्रामोद्योग उत्पाद की रोजमर्रा की कई वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक है.
श्री नारायण ने लोगों से खादी व ग्रामोद्योग की वस्तुओं का इस्तेमाल करने की अपील की, ताकि यहां के स्थानीय युवा व युवतियों को रोजगार मिल सके. मौके पर राणा योगेंद्र नारायण परमार, प्रदीप महतो, विवेकानंद गोस्वामी, राजकुमार गिरि, अमरेश कुमार, सत्येंद्र शर्मा, विपिन बिहारी प्रसाद, अशोक गिरि, परमानंद गिरि आदि उपस्थित थे.