27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-11वें राउंड तक एक नंबर पर रहे अशोक मंडल

संवाददाता. धनबादमार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) के प्रत्याशी अरूप चटर्जी की जीत शुरू से आसान नहीं रही. पहले झामुमो फिर भाजपा ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. शुरुआती रूझानों में झामुमो प्रत्याशी अशोक मंडल बढ़त बना रहे थे. पहले राउंड में श्री मंडल को 6441, अपर्णा सेनगुप्ता 3423, अरूप चटर्जी 1978 एवं श्री मिश्रा को 923 मत […]

संवाददाता. धनबादमार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) के प्रत्याशी अरूप चटर्जी की जीत शुरू से आसान नहीं रही. पहले झामुमो फिर भाजपा ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. शुरुआती रूझानों में झामुमो प्रत्याशी अशोक मंडल बढ़त बना रहे थे. पहले राउंड में श्री मंडल को 6441, अपर्णा सेनगुप्ता 3423, अरूप चटर्जी 1978 एवं श्री मिश्रा को 923 मत मिले. इस तरह पहले राउंड में पहले राउंड में श्री मंडल एवं दूसरे नंबर पर अपर्णा सेनगुप्ता थीं, जबकि श्री चटर्जी तीसरे नंबर पर थे. दूसरे एवं तीसरे राउंड में भी ऐसा ही हाल रहा, लेकिन चौथे एवं पांचवें राउंड में श्री चटर्जी दूसरे नंबर पर चले गये. 12 वें राउंड में पहले नंबर पर श्री चटर्जी एवं दूसरे नंबर पर श्री मंडल, जबकि तीसरे स्थान में श्री मिश्रा थे. इस तरह बनते-बिगड़ते समीकरण में प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के दिल की धड़कन बढ़ रही थी. कोई इस नतीजे तक नहीं पहुंच पा रहा था कि परिणाम किसके हक में जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें