धनबाद : पाक रमजान–उल–मुबारक महीने की शुरुआत गुरुवार से हुई. इस महीने मुसलिम धर्मावलंबी रमजान का रोजा रखते हैं. बुधवार को जिले भर की मसजिदों व इबादतगाहों में तरावीह की नमाज अता की गयी.
इस अवसर पर जमीयत–उल–उलमा के जिला सदर मौलाना मुफ्ती अब्दुल हई ने अपने संदेश में लोगों से आस्था और आध्यात्मिक शुद्धि की राह पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमें जरूरतमंदों की सहायता करने और उनसे करु णा तथा सहानुभूति जताने की राह पर चलना चाहिए. रमजान का महीना दूज के चांद के दिन शुरू होता है.