धनबाद. एसबीआइ का टेक प्रशिक्षण केंद्र (टीएलसी) शुक्रवार को क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय(एलसी रोड) में शुरू हुआ. यहां इंटेरेक्टिव शिक्षण सत्र एवं तकनीकी चैनल के विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी जायेगी. प्रत्येक माह के तृतीय शुक्रवार को शाम चार से छह बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. भारतीय रिजर्व बैंक के उप राज्यपाल एचआर खान ने शुक्रवार को ऑन लाइन टीएलसी का उद्घाटन किया. एसबीआइ के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि ग्राहकों के बीच तकनीकी चैनलों के बारे में जागरूकता हेतु यह केंद्र शुरू किया गया है. कुछ ग्राहक अपनी रोजमर्रा के बैंकिंग लेन-देन हेतु शाखा जाना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें यह लगता है कि इलेक्ट्रॉनिक्स चैनल जटिल एवं जोखिम भरा है. यहां प्रशिक्षण लेने के बाद ग्राहकों को सारी परेशानी दूर हो जायेगी. टीएलसी केंद्र में 60-90 मिनट विभिन्न वैकल्पिक चैनल की सुविधाओं के बारे में बताया जायेगा एवं लाइव डेमो दिखाया जायेगा. इसके अलावा प्रत्येक वैकल्पिक माध्यम में अंतर्निहित सुरक्षा पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. एसबीआइ का मेगा वाहन नीलामी कलधनबाद. भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय एवं रासमेक सह सार्क द्वारा 21 दिसंबर को बैंक परिसर में मेगा वाहन नीलामी का आयोजन किया गया है. 11 ऋण चूककर्ताओं से ऋण वसूली हेतु जब्त वाहनों की नीलामी की जायेगी. 2 टेंपो, 2 ट्रैक्टर , 3 ट्रक, 3 कार एवं 1 हाइवा की नीलामी होगी.
BREAKING NEWS
ग्राहकों को तकनीकी जानकारी देगा एसबीआइ-जरूरी
धनबाद. एसबीआइ का टेक प्रशिक्षण केंद्र (टीएलसी) शुक्रवार को क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय(एलसी रोड) में शुरू हुआ. यहां इंटेरेक्टिव शिक्षण सत्र एवं तकनीकी चैनल के विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी जायेगी. प्रत्येक माह के तृतीय शुक्रवार को शाम चार से छह बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. भारतीय रिजर्व बैंक के उप राज्यपाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement