27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शरीर से नकारात्मकता हमेशा बाहर रखें’

-बोलीं देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राएं-तोपचांची स्थित दुर्गा मंदिर में गायत्री परिवार महिला मंडल का कार्यक्रमतोपचांची. कमार्ें के अनुसार मनुष्य को उसका फल मिलता है़ मनुष्य को शरीर से नकारात्मकता बाहर कर सकारात्मकता का प्रवेश कराने का द्वार हमेशा खुला रखना चाहिए़ ये बातें गायत्री परिवार द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने […]

-बोलीं देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राएं-तोपचांची स्थित दुर्गा मंदिर में गायत्री परिवार महिला मंडल का कार्यक्रमतोपचांची. कमार्ें के अनुसार मनुष्य को उसका फल मिलता है़ मनुष्य को शरीर से नकारात्मकता बाहर कर सकारात्मकता का प्रवेश कराने का द्वार हमेशा खुला रखना चाहिए़ ये बातें गायत्री परिवार द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने कहीं. छात्राएं तोपचांची स्थित दुर्गा मंदिर में गायत्री परिवार महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. ये लोग गायत्री परिवार के क्रियाकलाप के प्रचार-प्रसार में निकली हैं. विश्वविद्यालय में पीजी इन रूरल डेवलपमेंट की छात्रा प्रज्ञा पांडेय व दीपा गौड़ ने बताया कि अध्यात्म, ज्ञान, सभ्यता, संस्कृति एवं शिक्षा का समायोजन कर रोजगार नहीं, बल्कि स्वरोजगार अपना कर दूसरों को अपनाने के लिए प्रेरित करने की पढ़ाई विश्वविद्यालय में करायी जाती है़ पत्रकारिता की छात्रा नेहा श्रीवास्तव, सत्याभा ने गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि मनुष्य को भगवान की भक्ति के समय समर्पण, ज्ञान, त्याग, तपस्या की भावना के साथ बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों को अपनाने का काम करना चाहिए़ भाग-दौड़ भरी जिंदगी में गायत्री परिवार का यह संदेश है कि काम के बाद श्रेय और लाभ की लालसा नहीं रखनी चाहिए. ऐसी मानसिकता से सारा किया व्यर्थ में चला जाता है़ मौके पर सुदामा प्रसाद भगत, जेएल मित्रा, शशिकांत पांडेय, दिवाकर ठाकुर, शिवा महतो, चैतू महतो, महादेव बाउरी, निर्मला पांडेय, प्रभा देवी, सचिता देवी, ऊ षा देवी, इंद्राणी महतो आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें