28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं के उत्साह को कंपा नहीं पायी कड़ाके की ठंड भी

चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र. बूथों पर सुबह से ही लगी रही लंबी कतारेंचास/चंदनकियारी. चंदनकियारी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही. ग्रामीण बहुल इस विस क्षेत्र में युवाओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. यहां सुबह सात बजे से मतदान […]

चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र. बूथों पर सुबह से ही लगी रही लंबी कतारेंचास/चंदनकियारी. चंदनकियारी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही. ग्रामीण बहुल इस विस क्षेत्र में युवाओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. इधर, बूथ नंबर 58 व 213 पर इवीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण 45 मिनट तक मतदान बाधित रहा. इस दौरान मतदान कर्मियों को मतदाताओं का आक्रोश भी झेलना पड़ा. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.आंखें नहीं होने के बावजूद मजबूत सरकार को देखना चाहते हैं 90 वर्षीय सूरदासविधानसभा क्षेत्र के उरांवडीह निवासी 90 वर्षीय शंभु गोप सूरदास अपनी दोनों आंखों की रोशनी नहीं होने के बावजूद रविवार को अपने गांव से तीन किलोमीटर दूर बोदमा बूथ संख्या 199 तक मतदान करने पहुंचे. दूसरी ओर बूथ संख्या 194 उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदनकियारी, बूथ संख्या 200, 201, 157, 190, 192, 197, 56, 53, 91, 110 सहित दर्जनों मतदान केंद्रों पर महिलाओं को मतदान के प्रति उत्साहित देखा गया.अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में भी मतदान पहली प्राथमिकताचंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में करीबन 22000 अल्पसंख्यक मतदाता हैं. गत चुनावों की तुलना में इस बार अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भी मतदाता काफी उत्साहित देखे गये. कुसुमकियारी, रहीमडीह, करकट्टा, भोजुडीह, अमलाबाद, लखीपुर, अमलाबाद क्षेत्र की महिला मतदाताओं ने लाइन में लग कर सबसे पहले मतदान किया. वहीं नौडीहा क्षेत्र में संवेदनशील बूथों पर मतदान प्रतिशत काफी कम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें